Poonam Pandey Happy Holi 2017.
बालीवुड में इंटरनेट क्वीन माने जाने वाली पूनम पांडे ने अपने प्रशंसकों को होली के दिन अपनी खास वीडियो का तोहफा दे दी . कई दिनों से खबर थी की पूनम पांडे अपने प्रशंसकों को होली गिफ्ट देगीं तो आज वीडियो के साथ ही कुछ तस्वीरें भी पूनम पांडे ने अपने Youtube पर अपलोड की है. ट्विटर पर इस वीडियो का लिंक शेयर करते हुए पूनम पांडे ने लिखा है कि मेरी तरफ से एक छोटा सा होली गिफ्ट. यूट्यूब पर अपलोड होने ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गया है. अभी कुछ ही देर में इस वीडियो को लाखो लोग देख चुके हैं.
To watch more hollywood and bollywood news please subscribe us.